लखनऊ। नए साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब उपभोक्ताओं को आंशिक राहत दी है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में चार विशेष दिनों पर प्रदेश की शराब की दुकानों का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। इन तिथियों पर दुकानें सामान्य रूप से रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
आबकारी विभाग के अनुसार, क्रिसमस पर्व को ध्यान में रखते हुए 24 और 25 दिसंबर, जबकि नववर्ष की पूर्व संध्या के चलते 30 और 31 दिसंबर को दुकानों के बंद होने का समय बढ़ाया गया है। विभाग का मानना है कि इन दिनों देर रात तक मांग अधिक रहती है, जिसे देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
यह निर्णय प्रदेश की मॉडल शॉप्स पर लागू होगा। वहीं, प्रीमियम शराब दुकानों के लिए पहले से ही रात 11 बजे तक संचालन की अनुमति दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विशेष अवसरों पर सरकार द्वारा दुकानों के समय में अस्थायी बदलाव किए जाते रहे हैं।