लखनऊ: पारा क्षेत्र की कांशीराम कॉलोनी में देर रात एक विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। स्थानीय डांसर युवती लक्ष्मी थापा ‘लवली’ (21) को उसके प्रेमी ने गोली मार दी। यह घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब 2 बजे हुई, जब आरोपी आकाश कश्यप शराब के नशे में लवली के कमरे में पहुंचा और विवाद के दौरान अवैध तमंचा निकालकर उसे दाहिने हाथ में गोली मार दी।

घटना के समय लवली अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रह रही थी। परिजनों ने बताया कि लवली और आकाश का करीब एक साल से प्रेम प्रसंग था, लेकिन आकाश की अपराधी प्रवृत्ति के कारण लवली ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे नाराज होकर आकाश ने देर रात कमरे में घुसकर मारपीट की और फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद लवली लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

युवती की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आकाश काली स्कॉर्पियो में फरार हो चुका था। पड़ोसी पंडित नाम के युवक की मदद से घायल लवली को स्कूटी से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस कार्रवाई: इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि लवली की बहन राधिका की तहरीर पर आकाश कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।