उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर शाम बुनियादी शिक्षा महकमे में व्यापक बदलाव करते हुए कई जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की नियुक्तियाँ कर दीं। शासन ने तैनाती से जुड़े आदेश जारी कर दिए हैं।

नई सूची के अनुसार, डायट बरेली की वरिष्ठ प्रवक्ता रोशनी को पीलीभीत का नया बीएसए बनाया गया है। वहीं डायट संत कबीर नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र त्रिपाठी को गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लखनऊ में समग्र शिक्षा में विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत विपिन कुमार को अब राजधानी का ही बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह, डायट वाराणसी के वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन कुमार पाठक को बाराबंकी भेजा गया है।

शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में तैनात सहायक उप शिक्षा निदेशक (सामान्य) डॉ. अजीत सिंह को हरदोई के बीएसए पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी बीच, विभाग में खंड शिक्षाधिकारियों, राजकीय हाईस्कूलों के प्रधानाचार्यों और इंटर कॉलेजों के उपप्रधानाचार्यों समेत अन्य समकक्ष पदों पर कार्यरत अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। समूह 'ख' के करीब 450 पदों पर प्रमोशन प्रस्तावित है।

शिक्षा निदेशालय ने 1999 बैच के 316 खंड शिक्षाधिकारियों की सूची तैयार की है, जिनमें से लगभग 200 अधिकारियों को पदोन्नति दी जा सकती है। शेष करीब 250 पद राजकीय हाईस्कूलों और इंटर कॉलेजों के अधिकारियों से भरे जाने की संभावना है।