मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। उनका महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पारंपरिक रेड कार्पेट स्वागत के साथ स्वागत किया। उनके साथ परिवार के सदस्य, मॉरीशस प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट से सीधे रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए डॉ. राम गुलाम ने पत्नी के साथ मंदिर में आरती और पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे। प्रधानमंत्री डॉ. गुलाम लगभग 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे और इसके बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान किया। एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उन्हें विदा किया। इसके बाद वह वापस अयोध्या धाम लौट आए, जहां उन्होंने हरि गोपाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

डॉ. गुलाम अयोध्या आकर रामलला का पूजन करने वाले दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके आगमन और कार्यक्रम का विवरण जारी किया था।

भारत और मॉरीशस के बीच सदैव मधुर संबंध रहे हैं। इस राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दौरे के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। डॉ. गुलाम दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here