बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के परिवार में नए सदस्य के आगमन पर खुशी जताई है। उन्होंने उनके पिता बनने पर बधाई देते हुए कहा कि यह खुशी का अवसर है और पूरा परिवार इसे लेकर उत्साहित है।
मायावती ने खासतौर पर यह भी कहा कि उन्हें और अधिक गर्व की बात यह है कि आकाश ने अपनी बेटी को बहुजन मिशन के प्रति समर्पित करने की इच्छा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह संदेश साझा करते हुए बताया कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के राष्ट्रीय संयोजक श्री आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है तथा उनके लिये इससे भी ज़्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि श्री आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के…
— Mayawati (@Mayawati) December 25, 2025
ज्ञात हो कि आकाश आनंद को पहले ही पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित किया जा चुका है और वे लगातार पार्टी के विस्तार और मिशन को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।