मेरठ में 100 बेड के ईएसआई अस्पताल के भूमि पूजन करने पहुंचे सीएम योगी रालोद सांसदों की सीट खाली देखकर नाराज दिखाई दिए। वहीं सीएम ने मीरापुर चुनाव पर कोई बात मंच से नहीं की।उपचुनाव की सरगर्मी तेज है। मीरापुर सीट से भाजपा-रालोद गठबंधन से मिथलेश पाल (रालोद सिंबल पर) मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंकरखेड़ा पहुंचकर अस्पताल का शिलान्यास किया और 18 मिनट अपने सात साल के कार्यक्रम की उपलब्धि गिनवाईं। चुनाव पर मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोले। विकास से संबंधित आगे का एजेंडा कार्यकर्ताओं और जनता के सामने रखा है। मुख्यमंत्री ने मेरठ की सराहना की और आगे भी विकास कार्य लगातार कराने की बात कही।
रालोद के सांसदों की कुर्सियां रहीं खाली
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रालोद के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और चंदन चौहान नहीं पहुंचे। मंच पर रालोद के दोनों सांसदों की कुर्सी खाली देखकर मुख्यमंत्री नाराज दिखे। पीछे बैठे क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज को उक्त कुर्सियों पर बैठाया गया।
वहीं भाजपा नेता बार-बार रालोद के सांसदों को फोन कर लोकेशन पूछते रहे। दोपहर 12:05 बजे मुख्यमंत्री मंच पर पहुंच गए। दोनों कुर्सी खाली देखकर मुख्यमंत्री रुक गए और पीछे बैठे अपनी पार्टी के नेताओं को आगे बैठाया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल व सांसद अरुण गोविल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू हुआ। रालोद से सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद मंच पर थे।
चंदन चौहान बोले, उपचुनाव के कारण समय नहीं मिला
बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कहा कि मीरापुर उपचुनाव में लगे हैं। मंगलवार को भी क्षेत्र में कई जगह भ्रमण और चुनावी सभा के कार्यक्रम निर्धारित थे। इसी कारण मैं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय नहीं निकाल पाया।
सांगवान बोले, मुझे कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला
बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि मंगलवार को रमाला शुगर मिल और बागपत शुगर मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, जिनमें मैं मुख्य अतिथि था। इसलिए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका। वैसे मुझे कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी, क्योंकि निमंत्रण नहीं मिला था।
सांसद अरुण गोविल ने इनर रिंग रोड का प्रस्ताव रखा
सांसद अरुण गोविल ने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री के सामने डेढ़ महीने पहले अस्पताल के शिलान्यास का प्रस्ताव रखा था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुख्यमंत्री इतनी जल्दी शिलान्यास करने आएंगे। सांसद ने मुख्यमंत्री के सामने मेरठ में इनर रिंग रोड का प्रस्ताव रखा। बताया कि मेरठ स्पोर्ट्स के साथ-साथ सोने की बड़ी मंडी है।
कैंट विधायक ने मल्टीलेवल पार्किंग की मांग उठाई
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मंच से कचहरी में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने, बेगमपुल से जेल चुंगी तक एलिवेटेड रोड, हवाई अड्डा और सिंचाई विभाग के विकास कार्य कराने की मांग उठाई।