मेरठ-करनाल हाइवे पर हादसा: ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पिता-पुत्र की मौत

मेरठ-करनाल हाईवे बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे का साक्षी बना, जिसमें एक पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गांव गोटका के पास तब हुई जब धान की पुआल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई।

मृतकों की पहचान शामली जिले के थाना झिंझाना निवासी 48 वर्षीय सतीश और उनके 21 वर्षीय पुत्र गौरव के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना रात करीब दो बजे हुई। सतीश ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान की पुआल भरकर हरियाणा से सरधना की ओर जा रहे थे। गोटका गांव के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गया।

हादसे की सूचना मिलने पर सरूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सरधना आशुतोष ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मेरठ-करनाल हाईवे पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही लगातार हादसों का कारण बन रही है। रात के समय धान की पुआल और अन्य सामान से लदे ट्रैक्टर व ट्रकों की आवाजाही आम है। दो दिन पहले भी गांव बपारसी के पास इसी तरह का हादसा हुआ था। ओवरलोड वाहनों के चलते न केवल राहगीरों को दिक्कत होती है बल्कि उनकी जान पर भी खतरा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here