उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सरूरपुर क्षेत्र स्थित भूनी टोल प्लाजा पर रविवार रात सेना के एक जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया। आरोप है कि छुट्टी से ड्यूटी पर लौट रहे गोटका गांव निवासी जवान कपिल को टोल कर्मचारियों ने रोककर पीटा। घटना में कपिल और उसके चचेरे भाई शिवम घायल हो गए।
कैसे हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, कपिल श्रीनगर में राजपूत बटालियन में तैनात है और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद अवकाश पर घर आया था। रविवार रात वह दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए निकला था, ताकि सोमवार सुबह फ्लाइट से ड्यूटी ज्वॉइन कर सके। जब उसकी कार भूनी टोल पर पहुंची तो उसने कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र और अवकाश पत्र दिखाकर छूट का हवाला दिया। इस दौरान विवाद बढ़ गया। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने कपिल का आईडी और मोबाइल छीन लिया तथा उसके साथ मारपीट की। कपिल वर्दी में नहीं था और हमलावरों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मारपीट की पूरी वारदात टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। घायल जवान और उसके भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जवान के पिता कृष्णपाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी और बवाल
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने हंगामा भी किया और एक टोलकर्मी अंकित को पकड़कर पीट दिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर किया गया। पुलिस ने लोगों को समझाकर हालात शांत कराए।