दादरी के कपसाड़ गांव में स्थापित सम्राट मिहिर भोज के द्वार को लेकर विवाद गहरा गया है। गुर्जर समाज ने लगातार बोर्ड हटाने की मांग की है, जिस पर रविवार को स्वाभिमानी पंचायत का आयोजन करने का एलान किया गया था।
सुबह से ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव के बाहर और आयोजन स्थल पर तैनात रहा। दोपहर में अभिनव, रविंद्र भाटी, सोनू और प्रवेश के नेतृत्व में लगभग 300-400 लोग दादरी गांव पहुंचे। पुलिस ने उन्हें गांव में प्रवेश करने से रोक दिया।
प्रतिरोध करते हुए प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर के नीचे धरना दे दिया। धरने के दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ना शुरू किया। इस कार्रवाई में रविंद्र, अभिनव, सोनू और प्रवेश को गिरफ्तार किया गया। उनके साथ आए अन्य लोग भी गिरफ्तारी देने से मना कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि स्थिति फिलहाल सामान्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अनुमति पंचायत करने या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।