मेरठ। गढ़ रोड स्थित सम्राट शापिंग मॉल के प्रथम फ्लोर पर चल रहे स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के मामले में अब एडवर्टाइजिंग एजेंसी के मालिक विकास त्यागी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। लगातार सिफारिशें मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच का सर्किल बदलते हुए सिविल लाइन से कैंट स्थानांतरित कर दिया है। अब सीओ कैंट नवीना शुक्ला इस प्रकरण की जांच कर रही हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजवीर ने अपने बयानों में स्वीकार किया है कि जिस्मफरोशी से होने वाली कमाई का हिस्सा विकास त्यागी को भी जाता था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि पंजाब के फिरोजपुर निवासी राजवीर का विकास त्यागी से संपर्क कैसे बना और उसने मेरठ में जिस्मफरोशी का नेटवर्क किस तरह तैयार किया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले में विकास त्यागी को मुख्य कड़ी मानकर जांच कर रही है।
मंगल पांडे नगर निवासी विकास त्यागी ने मॉल का पहला और तीसरा फ्लोर खरीद रखा है। पहले फ्लोर को वह पंजाब के राजवीर को एक साल से किराये पर दे चुके हैं, जबकि तीसरे फ्लोर पर अपनी पाइनो कुलर्स एडवर्टाइजिंग एजेंसी का ऑफिस संचालित कर रहे हैं। राजवीर ने प्रथम फ्लोर पर अफ़्फैबले कंप्यूटर सेंटर के नाम पर स्पा सेंटर चलाकर लड़कियों से जिस्मफरोशी कराई।
पुलिस ने शनिवार को छापे में आठ लड़कियों और तीन ग्राहकों को पकड़ा। पकड़ी गई लड़कियों में तीन ब्रह्मपुरी, तीन टीपीनगर, एक लिसाड़ीगेट और एक लोहियानगर की थी। परतापुर निवासी रिसेप्शनिस्ट आसिया सवदेवा, सेंटर के मालिक राजवीर और तीन ग्राहक—मीरापुर के तालिब, शास्त्रीनगर के नवाजिश और जाकिर हुसैन कालोनी के माज—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। विकास त्यागी अब भी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। आरोपित राजवीर और विकास त्यागी के कनेक्शन को उजागर करने के लिए मोबाइल और अन्य साक्ष्यों की जांच जारी है। पुलिस का दावा है कि पिछले एक साल से यह जिस्मफरोशी का नेटवर्क चल रहा था और जल्द ही आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा।