उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की कई गाड़ियां मंगलवार को हापुड़ में आपस में टकरा गईं। हादसे में मंत्री को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मंत्री दिल्ली से अमरोहा की ओर जा रही थीं। नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के पास काफिले में आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे आ रही अन्य गाड़ियां रुक नहीं सकीं और एक के बाद एक भिड़ गईं।
हादसे का वीडियो आया सामने
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार अचानक रुकती है और इसके पीछे चल रही गाड़ियां आपस में टकरा जाती हैं। वीडियो में कम से कम चार से पांच वाहनों की भिड़ंत नजर आ रही है, जिनमें से कुछ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
अनुभवी विधायक हैं गुलाबो देवी
गौरतलब है कि गुलाबो देवी उत्तर प्रदेश की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक हैं और योगी आदित्यनाथ सरकार में स्वतंत्र प्रभार के साथ माध्यमिक शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह 1991 से राजनीति में सक्रिय हैं और 2022 में लगातार पांचवीं बार विधायक चुनी गईं। अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के कारण वे योगी मंत्रिमंडल की वरिष्ठ महिला मंत्री मानी जाती हैं।