उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को मऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला हलधरपुर थाने में दर्ज हुआ था, जिसके बाद कोर्ट ने वारंट जारी किया था। इसी वारंट के अनुपालन में राजभर अदालत में पेश हुए।
कोर्ट में सरेंडर के बाद मंत्री राजभर ने कहा कि जब अदालत से वारंट आया तो वे नियमानुसार पेश होने पहुंचे। इस दौरान सुभासपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कोर्ट परिसर में मौजूद रहे।