मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम भाजपा नेता अनुराग सिंह के 17 वर्षीय भतीजे विनायक सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों विशाल कौशिक उर्फ पुले कौशिक और आकाश रावत उर्फ सोना को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो अन्य आरोपी अनिल शर्मा और अनंत कौशिक की अभी तलाश जारी है।

भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह का परिवार कटघर बीच के छोटा छत्ता मोहल्ले में रहता है। उनके बड़े भतीजे अभिषेक सिंह ने पड़ोस में रहने वाले विशाल कौशिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। अभिषेक ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाइक खड़ी करने को लेकर उनका विशाल से विवाद हुआ था, जिसमें विशाल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

शाम को जब विवाद फिर बढ़ा, तब विनायक ने गाली-गलौज का विरोध किया। इस दौरान विशाल ने अपने भाई अनंत, चाचा अनिल शर्मा और आकाश रावत को बुला लिया। आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर विनायक की हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाकू के वार से लिवर फटने की पुष्टि
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को विनायक का पोस्टमार्टम कराया। दो डॉक्टरों के पैनल की रिपोर्ट में सामने आया कि चाकू के एक वार से विनायक का लिवर फट गया और पेट में खून बहने से उसकी मौत हुई।

भैयादूज पर अधूरी रह गई खुशी
विनायक की हत्या से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। भाजपा नेता अनुराग सिंह के बड़े भाई पवन कुमार सिंह के परिवार में उनकी पत्नी नीलम, बेटी आयुषी और बड़ा बेटा अभिषेक रहते हैं। हर साल आयुषी अपने भाइयों का तिलक कर भैयादूज मनाती थी, लेकिन इस बार छोटे भाई विनायक की हत्या के कारण यह परंपरा अधूरी रह गई।