दिल्ली के पास फरीदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपने पति को सबक सिखाने के लिए परिचितों की मदद से उस पर जानलेवा हमला कराया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर की रात हुई, जब पीड़ित ललित ड्यूटी पर जाने के लिए घर से बाहर निकले। उन्होंने थाना सारन में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ नकाबपोश लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

क्राइम ब्रांच, सेक्टर 48 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान इस प्रकार हुई:

  • गुन्ना अरनव (20), सेक्टर 30

  • हर्ष भाटी (24), भारत कॉलोनी

  • अनिल (22), सेक्टर 87

  • महिला आरोपी, जवाहर कॉलोनी

पूछताछ में खुलासा

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि महिला आरोपी अपने पति की लगातार परेशानियों से तंग आ चुकी थी। उसने अपने परिचित हर्ष भाटी से ललित को "सबक सिखाने" का आग्रह किया। हर्ष ने अपने साथियों गुन्ना अरनव और अनिल के साथ मिलकर रात को ललित के घर के बाहर घात लगाया और जैसे ही वह ड्यूटी के लिए निकले, उन पर बेरहमी से हमला कर दिया गया।

हमले में ललित के हाथ-पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ गुन्ना अरनव, हर्ष भाटी और अनिल को जमानत, जबकि महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया।