नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े चार आरोपियों डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, मुफ्ती इरफान और डॉ. शाहीन सईद की हिरासत चार दिनों के लिए बढ़ा दी है। ये सभी आरोपी सोमवार को विशेष एनआईए कोर्ट में पेश किए गए।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए इस मामले में पहले भी कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारी कर चुकी है। आरोपियों को अदालत में पेश कर उनकी हिरासत बढ़ाई गई ताकि उनसे मामले की गहन पूछताछ की जा सके और हमले के पीछे के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

इसके अलावा, विशेष अदालत ने आरोपी सोएब की हिरासत को 10 दिनों तक बढ़ा दिया है। सोएब को हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान अदालत ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। एनआईए के अनुसार, सोएब पर 10 नवंबर को हुए हमले से ठीक पहले बम बनाने वाले उमर उन नबी को शरण देने और उनकी गतिविधियों में लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप है।

यह हमला दिल्ली में हाल के वर्षों में हुए सबसे गंभीर आतंकवादी हमलों में शामिल है। हुंडई आई20 कार में हुए विस्फोट में कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत भी हुई। एनआईए ने बताया कि सोएब की गिरफ्तारी, उमर के छह अन्य सहयोगियों की पहले की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिससे हमले के ऑपरेशनल नेटवर्क की समझ और मजबूत हुई है।