मुरादाबाद। डिलारी थाना क्षेत्र से लापता हुई एक हिंदू युवती को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर लिया है। उसके साथ मौजूद युवक नाजिम को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवती के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा दिए गए हैं। इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बीते 9 जुलाई को अपनी छोटी बहन को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गई थी। वापस लौटते समय वह रास्ते से लापता हो गई। परिजनों ने बताया कि उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था और देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर वे चिंतित हो उठे। रिश्तेदारों और परिचितों में खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवती आरोपी नाजिम के साथ दिल्ली चली गई थी। दिल्ली से दोनों को बरामद कर लाया गया। युवती का कहना है कि वह अपनी इच्छा से युवक के साथ गई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह जबलपुर (मध्य प्रदेश) से पढ़ाई कर रही है और दिल्ली के एक अस्पताल में नौकरी भी करती है।
हालांकि, युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी नाजिम ने उसे डराया-धमकाया और जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी पुलिस हिरासत में है।
वीडियो वायरल कर युवती से इस्लाम कबूल करवाने का आरोप
पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी नाजिम ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें युवती बोलती नजर आ रही है और नाजिम उसके पास बैठा है। वीडियो में युवती ने कहा कि उसके माता-पिता उसकी शादी किसी बड़ी उम्र के युवक से करना चाहते थे, इसलिए वह नाजिम के साथ अपनी मर्जी से गई है। वीडियो में उसने इस्लाम धर्म अपनाने की बात भी कही थी।
परिजनों को सौंपने की मांग पर वन स्टॉप सेंटर भेजी गई युवती
घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे और बड़ी संख्या में एकत्र होकर युवती को परिजनों को सौंपने की मांग करने लगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। देर शाम पुलिस ने युवती को मुरादाबाद स्थित वन स्टॉप सेंटर भेज दिया।