मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस

अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र की मझोला निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि कांठ रोड हरथला का रहने वाला युवक मोगली उर्फ बंटी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मामला डीआईजी मुनिराज जी तक पहुंचा, जिन्होंने हस्तक्षेप करते हुए सिविल लाइंस पुलिस को निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे और उसके मासूम बेटे को धमकी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here