ड्रोन और चोर की अफवाहों से मची दहशत: मुरादाबाद मंडल में भीड़ कर रही बेगुनाहों से मारपीट

मुरादाबाद मंडल में बीते कुछ समय से ड्रोन और चोरों की अफवाहों ने लोगों में इस कदर डर भर दिया है कि आम नागरिकों को भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। बीते चौबीस घंटे के भीतर ही भीड़ ने चोरी के शक में मानसिक रूप से कमजोर महिला सहित तीन लोगों की पिटाई कर दी।

मुरादाबाद: टॉर्च की रोशनी देख मच गया हड़कंप
सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में सोमवार रात एक युवक को चोर समझकर पीट दिया गया। बताया गया कि कुरैशियान मोहल्ले निवासी इकरार अपने तीन साथियों के साथ रात एक बजे आम के बाग में बैठा था। उनके पास एक टॉर्च थी, जिससे वे आसपास रोशनी कर रहे थे। मोहल्ले वालों को उन पर शक हुआ और भीड़ ने बाग में घुसकर इकरार को पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन युवक भाग निकले। मारपीट में घायल इकरार ने पुलिस चौकी में तहरीर दी है।

ठाकुरद्वारा: मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पीटा
सोमवार देर रात ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक महिला को लोगों ने चोर समझकर घेर लिया और पीट डाला। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि वह रामपुर जिले के स्वार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की निवासी है और मानसिक रूप से कमजोर है। परिजनों को बुलाकर महिला को सौंप दिया गया।

रामपुर: तख्त पर लेटे युवक को चोर समझ किया हमला
रामपुर के मिलक तहसील परिसर में आराम कर रहे टेंपो चालक आसिफ को भीड़ ने चोर समझकर पीट दिया। वह अपने पिता के साथ चाय की पत्ती की डिलीवरी देने गया था और कमर दर्द के कारण तख्त पर लेटा हुआ था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

ड्रोन की अफवाहों से दहशत
मुरादाबाद मंडल में ड्रोन उड़ने की अफवाहें लगातार फैल रही हैं। संभल, रामपुर और अमरोहा में खिलौने जैसी वस्तुएं मिली हैं, लेकिन किसी में कैमरा नहीं मिला और न ही कोई पुष्टि हुई कि किसी ने ड्रोन उड़ते देखा। पुलिस का कहना है कि सिर्फ अफवाहों के आधार पर लोग मारपीट कर रहे हैं, जिससे बेगुनाहों को नुकसान हो रहा है।

15 दिनों में 20 से ज्यादा घटनाएं
मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल जिलों में बीते 15 दिनों में ऐसी 20 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें भीड़ ने अफवाहों के चलते लोगों को पीटा है। मूंढापांडे क्षेत्र में पिकअप चालक को ड्रोन वाला चोर समझकर पीटा गया, जिसमें तीन आरोपी जेल भेजे गए हैं। नागफनी क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारी और उसके भाई की पिटाई भीड़ ने कर दी थी।

अन्य घटनाएं
शाहबाद, मीरापुर, छतरपुर, नवीगंज कदीम, अहमदनगर खेड़ा, मुल्लाखेड़ा, धनौरा, सैदनगर, डिडौली, बछरायूं, हसनपुर और हजरत नगर पोटा में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहाँ लोगों को चोर समझकर पीटा गया है।

पुलिस की चेतावनी
पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को अफवाहों से बचने और बिना पुष्टि किसी के साथ हिंसा न करने की अपील कर रहा है। अफवाह फैलाने वालों और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here