पाकबड़ा क्षेत्र निवासी यूट्यूबर आमिर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।
आरोप है कि आमिर ने ‘आमिर टीआरटी’ नामक यूट्यूब चैनल पर संतों की वेशभूषा में अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया। उक्त वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर तेजी से वायरल हुआ।
इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता अमन ठाकुर ने दो दिन पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आपत्ति जताई थी। इसके बाद करणी सेना व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकबड़ा थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
करणपुर निवासी दीपक कश्यप की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आमिर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है। मामले की जांच जारी है।