लखनऊ. मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) की बहू अंकिता ने सोमवार को अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना पर घिरे कौशल किशोर ने कहा है कि उनकी छवि खराब करने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने यह तक कहा है कि अंकिता उनकी बहू नहीं है और बेटे आयुष को संपत्ति और परिवार से बेदखल कर दिया है। सांसद ने कहा कि आयुष की शादी किसी भी दशा से मान्य नहीं है। वह 20 साल का है। 27 मार्च को 21 वर्ष का हो जाएगा। उसकी शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है।
बहू अंकिता पर लगे आरोप
सांसद का आरोप है कि अंकिता ने उनके बेटे को ब्लैकमेल कर शादी की थी। सांसद ने कहा कि अंकिता ने आयुष को रेल ट्रैक पर लिटाकर कॉल कराई थी। इसके बाद शादी के लिए दबाव बनाया तो हमने मना कर दिया था। बेटे की जिंदगी बचाने के लिए कहा कि जहां चाहो जैसे चाहो रहो। इसके बाद भी उसने अंकिता से शादी करने की बात घर वालों को नहीं बताई थी। सांसद कौशल किशोर ने कहा कि आयुष की शादी से नाराज होकर उन्होंने उसे संपत्ति और घर से बेदखल कर दिया। इसकी कानूनी प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।
खुद पर हमला कराने का आरोप गलत
अंकिता का आरोप है कि आयुष ने खुद पर फायरिंग कराकर उसके भाई आदर्श को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करवाया है। जबकि सांसद कौशल किशोर का इस पर कहना है कि उसने किसी को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग नहीं करवाई थी। अगर उसे किसी को फंसाना होता तो उसी दिन तहरीर दे दी होती या किसी पर आरोप लगाया होता। सांसद ने कहा कि पुलिस की पूछताछ के दौरान वह आयुष के साथ मौजूद थे। आयुष ने सिर्फ इतना कहा कि सीसीटीवी कैमरे आसपास लगे हैं। उससे हमला करने वाले की पहचान हो सकती है। उसने कभी नहीं कहा कि उस पर किसने हमला कराया। पुलिस ने पड़ताल के बाद अंकिता के भाई आदर्श को गिरफ्तार किया।
रची जा रही साजिश
सांसद का आरोप है कि आयुष को अपने वश में करने के लिए अंकिता खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर देती थी। वह अक्सर नशे में रहता था। वारदात वाली रात भी जब वह और आयुष पहुंचे तो आयुष नशे में था।पूछने पर उसने बताया कि उसने होटल से खाना मंगवाया था लेकिन वह नहीं खाया। अंकिता ने खिचड़ी बनाई थी, वही खाई। इसके बाद क्या हुआ उसे पता नहीं चला। सांसद का आरोप है कि अंकिता किसी साजिश के तहत उनके परिवार के पीछे पड़ी है। अंकिता के पिता संविदा पर बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। उसने घर वालों को बताया कि वह आईएएस की तैयारी कर रही है। आयुष ने उससे कई बार कहा कि तुम पढ़ाई नहीं करती हो। इस पर अंकिता भड़क जाती थी। मेरी व मेरे परिवार की राजनीतिक व सामाजिक छवि को खराब करने की साजिश के तहत अंकिता को मोहरा बनाया गया है।