मुजफ्फरनगर। प्लॉट बिक्री का झांसा देकर एक व्यक्ति से 17 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रकम लेने के बावजूद आरोपियों ने न तो बैनामा कराया और न ही धनराशि वापस की। पीड़ित की शिकायत पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक महिला सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला कम्बलवाला बाग निवासी अर्पित अग्रवाल के अनुसार, गांव सुजडू के रहने वाले सरताज ने उन्हें बिक्री के लिए दो प्लॉट दिखाए थे। इनमें से एक प्लॉट सरताज के नाम पर बताया गया, जबकि दूसरा प्लॉट आबिदा पत्नी मोहम्मद सलीम और असगर के नाम दर्ज होना बताया गया। सौदा तय होने पर आरोपियों के कहने पर अर्पित अग्रवाल ने अग्रिम राशि के रूप में 17 लाख रुपये सरताज के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
समझौते के अनुसार शेष रकम बैनामा के समय दी जानी थी और छह माह के भीतर रजिस्ट्री कराने का भरोसा दिलाया गया था। निर्धारित समय बीतने के बाद पीड़ित ने जब बैनामा कराने के लिए आरोपियों को तहसील बुलाया तो वे उपस्थित नहीं हुए। बाद में कराई गई जांच में पता चला कि दोनों प्लॉटों में शामिल कुल 263 वर्ग गज जमीन में से 77 वर्ग गज हिस्सा आरोपियों द्वारा लगभग दस वर्ष पहले ही किसी अन्य को बेचा जा चुका है।
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।