मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली की गांधी कालोनी में कपड़ा व्यापारी विकास उर्फ विक्की ढींगरा के नाबालिग बेटे वंश को रात में घर में एक बदमाश ने बंधक बनाकर मारपीट की। चेहरे पर मिर्च का पाउडर डालकर गला भी दबाया और बीस तोला सोने के जेवर लूट लिए। सीओ नई मंडी ने मौका मुआयना किया। आरोपी बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दिया है।

गांधी कालोनी की गली नंबर नौ में रहने वाले विकास उर्फ विक्की ढींगरा की झांसी रानी के पास मोलाहेडी मार्केट में साइनेक्स टैक्सटाइल्स के नाम से लेडिज सूट की दुकान है। बृहस्पतिवार शाम वह परिवार के साथ हरिद्वार के बहादराबाद में बुआ के घर शादी में गए थे। उनका नाबालिग बेटा वंश (15) घर पर अकेला था। रात में सवा आठ बजे वह दुकान से घर पहुंचा। आधे घंटे बाद खाने के लिए सामान लेने दुकान पर गया और एक घंटे बाद लौटा। इसी बीच ऑटोमेटिक लॉक वाले गेट को खोलकर एक बदमाश घर में घुस कर छिप गया। रात ग्यारह बजे घर में खटपट व डिब्बा गिरने की आवाज आने पर किशोर रसोई की तरफ पहुंचा तो पहले से ही छिपे बदमाश ने उसके चेहरे पर मिर्च वाला पाउडर डाल दिया और घर में पड़े कपड़ों से हाथ-पैर बांध दिए। चेहरे पर कपड़ा डालकर पिटाई भी की। गला दबाकर चुप रहने की धमकी दी।

इसके बाद बदमाश ने अलमारी में रखे लगभग बीस तोला सोने के जेवरात लूट लिए और भाग निकला। किसी तरह बंधन मुक्त होकर किशोर ने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों व सपा नेता राकेश शर्मा के सूचना देने पर नई मंडी कोतवाली पुलिस पहुंची। नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि सीसीटीवी में बदमाश नौ बजकर पचास मिनट पर घर में जाता व 11 बजकर 40 मिनट पर बाहर आता दिखाई दिया है। रिपोर्ट दर्ज की गई है। महत्वपूर्ण सुराग मिले है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

वहीं चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत है। सभासद अमित मोहन पटपटिया, समनदीप सिंह, कमल किंडरा, अमित अरोेरा आदि ने पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की।

व्यापारी के घर लगा कैमरा काम नहीं कर रहा था। पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद बदमाश चार मिनट तक घर के बाहर खड़े होकर मोबाइल पर किसी से बात करता रहा और घर का दरवाजा खुलवाने का नाटक करता रहा। व्यापारी का बेटा सामान लेने दुकान पर गया, इस बीच बदमाश घर में घुसा। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

किशोर ने बताया कि उसे खांसी थी। बदमाश ने उसका गला दबाया तो उसने परेशानी होने की बात कही, जिस पर बदमाश ने उसका गला छोड़ दिया।