मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के बलीपुरा गांव में सोमवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गढ़ी मुझेड़ा निवासी 24 वर्षीय फरमान के रूप में हुई है, जो बलीपुरा गांव में टायर पंक्चर की दुकान चलाता था।
जानकारी के अनुसार फरमान रोज़ की तरह सोमवार रात अपनी दुकान पर ही सो गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीण जब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने उसका शव पड़ा देखा, जिस पर गोली लगने के निशान थे। वारदात की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
परिजनों का कहना है कि फरमान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।