मुजफ्फरनगर: फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर युवती के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने मामा के घर रहती है और उसी गांव का एक युवक उस पर बुरी नजर रखता था। रविवार को आरोपी ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी आसिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फुगाना थाना के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने पुष्टि की कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।