मुजफ्फरनगर। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के प्रमुख महावीर चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने और सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मीनाक्षी स्वरूप ने कलश पार्क में लगाई जा रही नई रैलिंग और आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया। उनका कहना था कि यह आधुनिक डिज़ाइन महावीर चौक की सुंदरता में इजाफा करेगा और आने-जाने वालों के लिए आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करेगा।

अध्यक्ष ने बताया कि चौक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत लोहे के पिलर लगाए जा रहे हैं, जिनमें पत्थर और आधुनिक रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएंगे, ताकि सड़क पर दौड़ते वाहन संरचना को नुकसान न पहुंचा सकें। साथ ही पार्क के फर्श पर टाइलिंग की जाएगी और बड़े कलश को पेंट कर आकर्षक रूप दिया जाएगा।

इस अवसर पर मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सौंदर्यकरण का उद्देश्य केवल दिखावा नहीं, बल्कि नागरिक सुविधा, सुरक्षा और शहर की पहचान को मजबूत करना है।