मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी लगाने वाले पात्र लाभार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड लॉन्च और ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केरल के तिरुवनंतपुरम से पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिससे स्थानीय लाभार्थी सीधे तौर पर कार्यक्रम से जुड़े।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हजार, 20 हजार और 50 हजार रुपये के स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र लाभार्थियों को सौंपे। मौके पर मौजूद बैंक प्रतिनिधियों ने लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए कई मामलों में तत्काल ऋण स्वीकृत किए और क्रेडिट कार्ड जल्द जारी करने का आश्वासन दिया।
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने बड़ी संख्या में लोगों को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा है। आज गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को बिना गारंटर के भी बैंक ऋण मिल पा रहा है। सरकार स्वयं गारंटी बनकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से बिजली खर्च में राहत मिल रही है, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है और मातृ वंदना योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण में सहायक साबित हो रही है। वहीं आयकर सीमा बढ़ाए जाने से मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को भी सीधा लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि पहले रेहड़ी-पटरी व्यवसाय करने वालों की आर्थिक स्थिति कमजोर रहती थी, लेकिन पीएम स्वनिधि योजना के जरिए उन्हें बैंकिंग सहायता मिली और बड़ी संख्या में लोगों को पहली बार औपचारिक ऋण उपलब्ध हुआ। अब क्रेडिट कार्ड सुविधा से उनकी जरूरतें और आसानी से पूरी हो सकेंगी।
कार्यक्रम में सभासद कुसुमलता पाल, अमित पटपटिया, सभासदपति विकल्प जैन, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।