मुजफ्फरनगर। खालापार थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे ढाई बीघा जमीन की अवैध बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृत व्यक्ति का रूप धारण कर जमीन का बैनामा करा दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा निवासी राजसिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि उसके छोटे भाई मूलचंद की वर्ष 2002 में मृत्यु हो चुकी है। मूलचंद के नाम शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्लरपुर कछौली में कृषि भूमि दर्ज थी।

आरोप है कि गांव बेहड़ा निवासी ओमवीर ने मूलचंद बनकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपने साथियों अरविंद निवासी शाहबुद्दीनपुर, मिंटू निवासी सैद नंगला और अरविंद निवासी बेहड़ा के साथ मिलकर उक्त ढाई बीघा जमीन का बैनामा सचिन निवासी कछौली के नाम तहसील से करा दिया।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुख्य आरोपी ओमवीर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।