मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दोस्त की हत्या के आरोपी सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोबारा गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले पुलिस की पकड़ से भागने में कामयाब हो गया था।

दो दिन पहले बोपाड़ा गांव में घटना घटी थी। गांव के रहने वाले सोनू और दीपक एक ही पेशे से जुड़े थे और दोनों गहरे मित्र थे। 27 जनवरी की रात शराब के नशे में दोनों के बीच किसी छोटी बात पर विवाद हो गया। लेकिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि सोनू ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपक को मेरठ इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मंसूरपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई थीं। आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसने पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफलता पा ली थी।

बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इलाके में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें सोनू घायल हो गया।

घायल सोनू को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और 103 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।