मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरणा गांव में शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 वर्षीय बच्ची इनायत की मौत हो गई। घटना तब हुई जब बच्ची सड़क पार कर रही थी और इसी दौरान एक सवारी से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

जानकारी के अनुसार, इनायत अपने मामा नाजिम के साथ चूहा छोड़ने गई थी। सड़क पार करते समय उसने अचानक मामा का हाथ छोड़ दिया। तभी अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटा और बच्ची उसकी चपेट में आ गई।

हादसे के तुरंत बाद बच्ची को बुढ़ाना स्थित भारद्वाज अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, बच्ची के नाना नवाब ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। बताया गया कि इनायत बचपन से ही अपने नाना के पास रह रही थी।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद गांववासियों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को सख्त करने और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।