मुजफ्फरनगर: डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

भोपा। थाना भोपा पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे पांच शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम ककराला स्थित रजवाहे के पास कुछ संदिग्ध युवक एक बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में जुटे हैं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में घेराबंदी कर पांच युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज पुत्र विक्रम (मोरना), गौरव पुत्र सिकंदर, शिवम पुत्र सोहनवीर (दोनों भेड़ाहेड़ी), शुभम पुत्र चुन्नू (छछरौली) और बिट्टू पुत्र रामवीर (मनफोड़ा) के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में डकैती में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इनमें हैमर मशीन, ग्राइंडर, चाबी-पाना सेट, बैटरी, गंडासे (दस जोड़ी), हथौड़ा, लोहे की रॉड, कोल्हू की गरारी, ड्रिल मशीन, एक मोबाइल फोन, 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और ताले तोड़ने का उपकरण शामिल हैं।

बरामद सामान को मीरापुर थाने में पूर्व में दर्ज तीन चोरी की घटनाओं से जोड़ा जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो सुनसान स्थानों, खेतों के कोल्हुओं, मकानों और वाहनों को निशाना बनाकर चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देता है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आरोपी मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं। इनमें सूरज और बिट्टू के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, डकैती, शस्त्र अधिनियम और पॉक्सो जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

Read News: सीएक्यूएम का नया आदेश जल्द, फिलहाल गाड़ियों की जब्ती पर रोक जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here