मुजफ्फरनगर: सड़क दुर्घटना में सात की मौत, मचा हडंकप

मुजफ्फरनग। मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात की दर्दनाक मौत हो गई।

हाईवे पर पहला सड़क हादसा देर रात्रि करीब एक बजे हुआ। जिसमें शेरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर निवासी सौरभ पाल पुत्र नरेंद्र सिंह अपने दो दोस्तों दक्ष सैनी पुत्र चरण सिंह निवासी गांव अलमासपुर, मुजफ्फरनगर तथा अर्पण पुत्र पवन निवासी अलमासपुर मुजफ्फरनगर के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से खतौली जा रहे थे, जब यह थाना क्षेत्र के हाईवे पर सरशादी लाल डिस्टलरी के सामने पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से इनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने सौरभ पाल तथा दक्ष को मृत घोषित कर दिया। बाद में उपचार के दौरान अर्पण की भी मौत हो गई।

जब एक बाइक सवार यूपी पुलिस में सिपाही पति पत्नी सड़क किनारे खड़े थे इस दौरान रोड़ी बजरी से भरे एक अनियंत्रित ट्रक ( डम्फर ) ने सड़क से उतरकर उन्हें टक्कर मार दी।

जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी ट्रक में फंस गए जिसके चलते काफी दूर तक ट्रक उन्हें घसीटते हुए ले गया और सड़क किनारे एक पेड से टकराकर ट्रक में आग लग गई। आग में झुलसकर जहाँ पति-पत्नी सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई तो वही ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर मौके से भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतक पति पत्नी दोनों यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर मुरादाबाद में तैनात थे ।

दरसअल घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की है जहाँ पर आज सुबह सहारनपुर के सरसावा निवासी यूपी पुलिस में सिपाही पति सुधीर और पत्नी सोनिया बाइक पर सवार होकर मुरादाबाद ड्यूटी पर जा रहे थे इस दौरान थोड़ी देर रेस्ट के लिए वह हाईवे पर स्थित जौली कट पर सड़क किनारे रुक गए लेकिन उन्हें क्या पता था कि पलक झपकते ही वह मौत की आगोश में सो जाएंगे।

इसी दौरान हरिद्वार की ओर से आ रहे रोड़ी बजरी से बारे एक अनियंत्रित ट्रक ( डंपर ) ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार दंपति ट्रक में फंस गए और फिर ट्रक उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया।

बताया जा रहा है कि जिस जगह की यह घटना है वहां ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन जा रही थी जिसका तार टूट कर ट्रक पर गिर गया और फिर ट्रक में भीषण आग लग गई इस दौरान ट्रक का स्टाफ जहां मौके से भागने में कामयाब हो गया तो वहीं आग में झुलसकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने दमकलकर्मियों के साथ मौक़े पर पहुँचकर बामुश्किल आग पर काबू पाते हुए बाइक सवार पति-पत्नी के शवो को क्रेन के द्वारा बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

इस घटना के बारे ने एक प्रत्यक्षदर्शी जय प्रकाश ने बताया कि इधर से रेत की ट्रॉली जा रही थी उसे बचाने के चक्कर में उसने हरिद्वार से आते समय इधर को गाड़ी काटी थी तो मोटरसाइकिल वाले खड़े थे वह आगे चले गए। उसे मोटरसाइकिल पर एक लेडिज और एक जेंट्स था, यह करीब 8:00 बजे की घटना है, उन्हें घसीटते हुए हाईवे से गाड़ी उतर गई, हादसे के बाद यहां पर पब्लिक इकट्ठा हो गई क्योंकि उसमें बिजली का फाल्ट होने से आग लग गई थी, इसमें दो आदमियों की मौत हुई है जिसमें एक लेडिज और एक जेंट्स है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि यह आज सुबह 8:30 के आस-पास कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र नई मंडी में जो बिलासपुर कट है यहां एक ट्रक की एक बाइक से टक्कर हुई है और जो ट्रक था उसमें रोड से उतरकर आज भी लग गई थी, इसमें तत्काल फायर ब्रिगेड को मूव कराया गया और बाकी पुलिस बल भी तुरंत मौके पर पहुंचा, जो ट्रक में आग लगी हुई थी पहले उसे बुझाया गया और उसके बाद बाइक सवार जो दो व्यक्ति थे उनकी बॉडी को निकलवाया गया है जिनमें दोनों व्यक्तियों की डेथ हो गई है, इनकी पहचान सुधीर कुमार और सोनिया के रूप में हुई है जो संभव है दोनों पति-पत्नी बताई जा रहे हैं इसके बारे में अभी कंफर्म किया जा रहा है और प्रथम दृष्टिया यह कंफर्म हुआ है कि यह दोनों लोग जनपद सहारनपुर के रहने वाले हैं और यह यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और उनकी अभी वर्तमान पोस्टिंग जनपद मुरादाबाद में चल रही है, इसमें दोनों के शव को निकलवा कर के पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है।

साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना कर दी गई है और जो इनका पोस्टिंग का स्थान मुरादाबाद है वहां पर भी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना दे दी गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, इसमें ट्रक को मौके से हिरासत में ले लिया है एवं जो ट्रक ड्राइवर और संचालक आदि है वह मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे उनके लिए भी अभी टीम बनाकर दबिश दी जाएगी उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

इसमें जो आसपास के चश्मदीद लोग हैं व बाकी जो अन्य एविडेंस है वह कलेक्ट किए जा रहे हैं। चश्मदीद लोगों ने बताया कि बाइक रोड के किनारे पर खड़ी थी और ट्रक किसी अन्य वाहन को बचाने में या फिर अनबैलेंस होकर इस बाइक में टक्कर हुई है जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

जनपद में तीसरा सड़क हादसा मंगलवार की सुबह हुआ, जिसमें रामपुरी मुजफ्फरनगर निवासी संदीप वर्मा अपने साथी किशोर दया के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर की ओर से मेरठ की ओर जा रहे थे। जब यह हाईवे पर जड़ौदा के समीप पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की भिडंत हो गई, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बेगराजपुर पुलिस चौकी से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बेगराजपुर मैडिकल मे भर्ती कराया। जहां पर संदीप वर्मा व उसके साथी किशोर दया को मृत घोषित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here