मुजफ्फरनगर। परासौली नहर पुलिया क्षेत्र से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोप है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन और पैन ड्राइव भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, बुड़ाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 15 जनवरी को अरबाज उर्फ अबरार पुत्र वकील उर्फ फग्गा और जाबिर उर्फ जबरु पुत्र वकील उर्फ करण ने उसके 14 वर्षीय बेटे को ईख के खेत में खींचकर यौन शोषण किया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित का गला दबाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।