मुजफ्फरनगर। वैश्य सभा रजि. के चुनाव में वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रमोद मित्तल को सर्वसम्मति से वर्ष 2025–2027 के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।
चुनाव अधिकारी योगेश सिंघल भगत जी एवं राकेश कंसल की देखरेख में पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हुई। लगभग 2050 सदस्यों वाली सभा से 166 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें से 41 सदस्यों का चयन किया गया। चयन के बाद रविवार को सनातन धर्म सभा भवन में जनरल हाउस की बैठक हुई, जिसमें करीब 250 सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल और महामंत्री अजय सिंघल ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।
नई कार्यकारिणी
- संरक्षक: सतवीर अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व अध्यक्ष), अशोक कंसल (पूर्व विधायक), गौरव स्वरूप बंसल (वरिष्ठ समाजसेवी), निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल।
- अध्यक्ष: प्रमोद मित्तल
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: सुनील तायल
- उपाध्यक्ष: अमित गर्ग, अचिन कंसल
- महामंत्री: विश्वदीप गोयल बिट्टू
- कोषाध्यक्ष: संजीव कुमार गोयल
- मंत्री: सुखदेव मित्तल एडवोकेट, शिव कुमार सिंघल, तरुण मित्तल
- कार्यालय मंत्री: अजय कुमार गर्ग, रजत गोयल
- प्रचार मंत्री: मित्र सेन अग्रवाल
- संगठन मंत्री: नीरज बंसल, संजय गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, सांसद विपिन गोयल (छपार), वैभव मित्तल
- ऑडिटर: सौरभ मित्तल
- नामित सदस्य: योगेश सिंघल, राकेश कंसल, श्री मोहन तायल, पवन बंसल, सुनील सिंघल, पवन सिंघल, राजेंद्र गर्ग, विशाल गर्ग, उज्जवल मित्तल, अमित बंटी।
प्रमोद मित्तल का परिचय
प्रमोद मित्तल वैश्य समाज में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। वे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं में कई पदों पर कार्यरत होने के साथ ही वे एक जुझारू व्यापारी नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी माने जाते हैं।