मुजफ्फरनगर। लोधी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित महिला समृद्धि सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर को सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका, प्रभावी नेतृत्व और जनकल्याण से जुड़े कार्यों में योगदान के लिए प्रदान किया गया।

आयोजकों ने कहा कि रमा नागर ने सामाजिक सरोकारों को लेकर निरंतर कार्य करते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास की दिशा में उल्लेखनीय पहल की है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें रमा नागर का चयन उनकी जनसेवा के लिए किया गया।