मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि इसके लिए वहां की सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे देशों के साथ भारत को अपने सभी संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए।

सपा कार्यालय, महावीर चौक में आयोजित पीडीए विचार गोष्ठी और पत्रकार वार्ता के दौरान जिया चौधरी ने पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संगीत सोम मुस्लिम समुदाय का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं और देश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की बजाय इसे सुधारने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि संगीत सोम का स्लाटर हाउस संचालन में भी कुछ सहयोग है।

इस अवसर पर सपा शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र पाल द्वारा शाहपुर से मुजफ्फरनगर तक निकाली गई सामाजिक चेतना यात्रा का स्वागत किया गया और महापुरूषों का स्मरण किया गया।

जिया चौधरी ने कहा कि वर्तमान में चल रहे गहन पुनरीक्षण अभियान के नाम पर मुस्लिम समाज को डराया जा रहा है और प्रदेश सरकार इसके जरिए डिटेंशन सेंटर बनाने की तैयारी में है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो महीनों से चल रहे एसआईआर में एक भी घुसपैठिए को पकड़ा नहीं गया।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने भी भाजपा नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति किसके इशारे पर दी।

इस कार्यक्रम में सपा नेता इलम सिंह गुर्जर, राकेश शर्मा, दीप्ति पाल और अमित कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।