नकली नोट देकर फल खरीदने वाला दबोचा,जमकर पिटाई की

मुजफ्फरनगर। बुढाना रोड पर ठेली वाले को नकली नोट देकर फल खरीदने वाला युवक मंगलवार को लोगों के हाथों पकड़ा गया और जमकर पीटा गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

घटना का विवरण
ठेली वाले ने बताया कि आरोपी युवक पिछले दो दिनों से नकली नोट देकर फल खरीद रहा था। मंगलवार को युवक ने फल लेने के बाद पांच सौ का नोट दिया। ठेली वाले ने नोट को देखकर नकली बताया, जिसे पास खड़े अन्य ठेली वालों ने भी जांचा और वह नकली निकला।

ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
ठेली वाले की शिकायत सुनकर आसपास के लोग युवक को पकड़कर पिटाई करने लगे। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी युवक ने मौके से भागकर खुद को बचा लिया।

स्थिति
घटना के बाद बुढाना रोड पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। ठेली वाले ने मामले की सूचना पुलिस को दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here