खतौली। कैलावड़ा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 20 वर्षीय युवक ने गांव के पास एक बाग में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक मोहित, संजय का बेटा था और चार बहनों का इकलौता भाई बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस के अनुसार, मोहित नोएडा में एक सैलून में काम करता था और बीते चार दिनों से गांव में ही रह रहा था, लेकिन घर नहीं लौट रहा था। बुधवार सुबह खेतों की ओर जा रहे किसानों ने बाग में पेड़ से लटका उसका शव देखा और तुरंत ग्रामीणों व पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल दिनेश बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।