खतौली निवासी 55 वर्षीय इस्तकार ने सोमवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाजीपुरा रेलवे लाइन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने अपनी भाभी और उसके परिवार पर पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
क्या है मामला
शादी के करीब 21 महीने बाद युवक, जो वर्तमान में सऊदी अरब में काम करता है, घर लौटा। आरोप है कि उसके विदेश जाने से उसकी पत्नी नाराज रहने लगी। इसके बाद विवाहिता पक्ष ने कथित रूप से साजिश रचकर पांच दिन पहले सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें ससुर पर छेड़छाड़, पति पर तीन तलाक और अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया गया।
सूत्रों के अनुसार, विवाहिता पक्ष ने समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग भी की, जिससे इस्तकार मानसिक रूप से बहुत परेशान थे।
आत्महत्या और पुलिस कार्रवाई
सोमवार रात इस्तकार ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई और परिजनों को सूचित किया। मृतक के बेटे ने बताया कि पिता झूठे आरोप और भारी रकम की मांग से बेहद तनाव में थे।
एएसपी सिद्धार्थ मिश्र ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर विवाहिता, उसके पिता युसूफ, भाई बिलाल, और अन्य पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
पिछली रिपोर्ट
विवाहिता पक्ष ने 13 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी के बाद ससुराल वालों ने उनकी भतीजी को परेशान किया। आरोप था कि ससुर ने भतीजी का हाथ पकड़ लिया और विरोध करने पर मारपीट की। उनके पति ने भी भतीजी को उनके सामने तीन तलाक दे दिया। इस रिपोर्ट के बाद पति, ससुर और कुल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।