मुजफ्फरनगर: मेरठ स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने शनिवार रात जिले के छपार क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा और माफिया मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़े शार्प शूटर शाहरुख पठान को मार गिराया। शाहरुख ने पुलिस पर 10 से अधिक राउंड गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ के दौरान भारी असलहा बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से तीन पिस्तौल, करीब 60 कारतूस और एक कार जब्त की है। शाहरुख के पास से एक 9 एमएम की देशी पिस्टल भी मिली है। अधिकारियों के अनुसार, वह कई संगीन मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार सवार अपराधी की घेराबंदी की गई थी। बिजोपुरा तिराहा, थाना छपार क्षेत्र में देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें शाहरुख को मार गिराया गया।
हत्या जैसे गंभीर मामलों में था शामिल
मृतक अपराधी शाहरुख पठान, मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के खालापार मोहल्ला निवासी था। उसके खिलाफ हत्या समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का यह भी कहना है कि वह पूर्व में पुलिस कस्टडी में हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है। फिलहाल, उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच जारी है।