अब हापुड़ में भी रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, अयोध्या-वाराणसी यात्रा होगी आसान

हापुड़। रेल मंत्रालय ने मेरठ से अयोध्या और वाराणसी के लिए विस्तारित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हापुड़ स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज देने की स्वीकृति दे दी है। इससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा, जो अब अयोध्या धाम और वाराणसी तक की यात्रा में बेहतर सुविधा का अनुभव कर सकेंगे।

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 22489/22490 वंदे भारत एक्सप्रेस को मेरठ से आगे अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक विस्तारित करने और हापुड़ में ठहराव देने की मांग की थी। रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और बुधवार को इस संबंध में स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया।

वर्तमान में इस ट्रेन का संचालन मेरठ से लखनऊ तक होता है, लेकिन अब इसे अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलाया जाएगा। नई समयसारिणी शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली और हापुड़ के यात्रियों को अब तक अयोध्या और वाराणसी जाने के लिए दिल्ली तक का सफर कर रेल सुविधा लेनी पड़ती थी। वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तारीकरण और हापुड़ में स्टॉपेज मिलने से उन्हें सीधा लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here