लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानों के अचानक रद्द और देर से चलने के कारण यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई। एयर इंडिया की दिल्ली जाने वाली उड़ान समेत 15 से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं, जिसमें दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद के लिए उड़ानें शामिल थीं।

यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और सोशल मीडिया पर भी अपनी शिकायतें साझा की। आनंद वसंत ने बताया कि लखनऊ से कोलकाता की उनकी उड़ान रद्द कर दी गई और अगले दिन के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया। वहीं, सुनील डी शालिग्राम ने कहा कि उनके बेटे को पुणे से लखनऊ की उड़ान रद्द होने के कारण 14 घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। राकेश कपूर ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने परिवार के साथ लंबा समय काउंटर पर बिताने की शिकायत की।

अधिकारियों ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन निरस्त उड़ानों का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम और तकनीकी कारणों से गुरुवार को भी अमौसी एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 14 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें 12 इंडिगो की थीं। निरस्त उड़ानों में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और दुबई शामिल थे।

पिछले कई दिनों से इंडिगो का संचालन प्रभावित है और एयरपोर्ट पर लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे टर्मिनल में उड़ान रद्द होने के बाद यात्रियों ने नारों के माध्यम से अपनी नाराजगी जताई।