उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीसलपुर–बरखेड़ा मार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से नारायणपुर गांव निवासी शिवम और उसके तहेरे भाई विकास की मौत हो गई। हादसे में शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास ने बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार नारायणपुर गांव निवासी 20 वर्षीय शिवम, अपने 17 वर्षीय तहेरे भाई विकास के साथ बाइक से बरखेड़ा की ओर से गांव लौट रहा था। रात करीब आठ बजे बीसलपुर मार्ग पर पतरसिया पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और करीब 20 मीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद दोनों युवक ट्रक के नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ट्रक को रुकवाया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बरखेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल विकास को तत्काल सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने कुछ समय तक ट्रक को रोके रखा, जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया।