सहारनपुर। जिले में रोटी की अधिक खपत को ध्यान में रखते हुए शासन ने राशनकार्ड धारकों के लिए गेहूं का आवंटन बढ़ा दिया है, जबकि चावल का कोटा कम किया गया है। जिले में कुल 5.72 लाख राशनकार्ड धारक हैं। नए कोटे के अनुसार जिले के राशनकार्ड धारकों को कुल 2371 टन अतिरिक्त गेहूं मिलेगा।

कोटा बदलाव का आधार
खाद्य एवं रसद विभाग ने प्रदेश के विभिन्न मंडलों की खाद्य आदतों के अनुसार राशन वितरण का कोटा बदला है। सहारनपुर के अलावा अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ और मुरादाबाद मंडलों में गेहूं की खपत अधिक होती है। इसी वजह से फरवरी से अंत्योदय कार्ड धारकों को अब 21 किलो गेहूं और 14 किलो चावल प्रति कार्ड मिलेगा। पहले यह 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल था।

पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को फिलहाल दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता था। अब यह बढ़ाकर तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल प्रति यूनिट कर दिया गया है। शासन ने नए कोटे की जानकारी सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भेज दी है और इसी के अनुसार राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं।

जिले के राशनधारक और यूनिट
सहारनपुर में अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 54,618 है, जबकि पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक 5,27,866 हैं। अंत्योदय कार्ड में कुल 1,84,828 यूनिट और पात्र गृहस्थी कार्ड में 23,49,239 यूनिट दर्ज हैं। जिले में लगभग 1200 राशन की दुकानें हैं। कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए नियमों के अनुसार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कई मंडलों में चावल का कोटा बढ़ाया
शासन ने आजमगढ़, गोरखपुर, मिर्जापुर और वाराणसी मंडलों में चावल का कोटा बढ़ा दिया है। अब अंत्योदय कार्ड धारकों को 10 किलो गेहूं और 25 किलो चावल मिलेगा। पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल मिलेगा। वहीं, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ और अन्य मंडलों में कोटा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।