संभल जिले के रायाबुजुर्ग गांव के पास सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई शुरू की। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने अवैध रूप से बनी मस्जिद और दो-तीन मकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग现场 पर जमा रहे।
अतिक्रमण की पृष्ठभूमि
संभल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मस्जिद और मकान बना लिए थे। प्रशासन ने कब्जाधारियों को तीन दिन का समय दिया था, लेकिन निर्धारित अवधि तक निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद मस्जिद को ध्वस्त किया गया।
मकान मालिकों को कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन उन्होंने किसी कार्रवाई का पालन नहीं किया। तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कब्जाधारियों ने निर्माण या जमीन के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। वर्तमान में वे स्वयं अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में हैं।
पुराने अतिक्रमणों का भी सफाया
तहसीलदार ने कहा कि वर्ष 2012 से 2014 के बीच लोगों ने सरकारी जमीन पर मस्जिद और तालाब के आसपास बरात घर बना लिया था और उसका व्यावसायिक उपयोग किया था। उन सभी पुराने अतिक्रमणों को पहले ही हटाया जा चुका है।