लखनऊ। धर्मांतरण पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा गोमतीनगर स्थित एक कॉल सेंटर से 'सनातन हेल्पलाइन' की शुरुआत की गई। सोमवार को इस हेल्पलाइन का विधिवत शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन संस्था की ओर से एक पीड़िता को रेस्क्यू कराया गया।
राज्यवार डेस्क और महिला टीम तैनात
इस हेल्पलाइन में राज्यों के अनुसार अलग-अलग डेस्क बनाई गई हैं, ताकि पीड़ित सीधे अपनी भाषा या क्षेत्र के अनुसार संवाद कर सकें। महिलाओं को सहजता से अपनी समस्या साझा करने के लिए महिला कर्मचारियों की विशेष टीम तैनात की गई है, जो पीड़िताओं की बात सुनकर समाधान संबंधी सुझाव भी दे रही हैं। इसके अलावा छांगुर और आगरा धर्मांतरण मामले को लेकर अलग से विशेष हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय हैं।
धर्मांतरण में जाकिर नायक के वीडियो और शाहीन बाग कनेक्शन
परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय के अनुसार, संस्था को आगरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से लगातार पीड़ितों के कॉल प्राप्त हो रहे हैं। कई पीड़ितों ने बताया है कि धर्म परिवर्तन के समय उन्हें जाकिर नायक के वीडियो दिखाए गए और कुछ मामलों में महिलाओं को शाहीन बाग भी ले जाया गया।
संस्था का कहना है कि यह हेल्पलाइन धर्मांतरण, शोषण व दबाव की शिकार महिलाओं को कानूनी, सामाजिक और मानसिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।