बरेली में रामायण वाटिका के निर्माण कार्य में देरी को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सख्त रुख अपनाया है। भगवान श्रीराम की वनवासी स्वरूप प्रतिमा तय समय पर तैयार न होने पर बीडीए ने प्रसिद्ध मूर्तिकार रामसुतार पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था पर पेनाल्टी लगाई जाए और प्रतिमा निर्माण का शेष कार्य जल्द पूरा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर मूर्ति निर्माण पूरा नहीं हुआ तो संस्था को डिबार कर दिया जाएगा।
बता दें कि बीडीए ने रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनाने की जिम्मेदारी मूर्तिकार रामसुतार को सौंपी थी। मूर्तिकार ने दीपावली से पहले प्रतिमा तैयार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय सीमा बीतने के बाद भी कार्य अधूरा है। अब बीडीए ने सख्ती दिखाते हुए मैनपावर बढ़ाकर शेष कार्य जल्द निपटाने के निर्देश जारी किए हैं।