नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे ने भयावह हादसे को जन्म दिया। सुबह लगभग 3:30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र के 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 80 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार मृतकों की पहचान कर ली गई है और बाकी की शिनाख्त के लिए टीम कार्यरत है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय दृश्यता लगभग शून्य के बराबर थी। कोहरे के कारण एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में आग लग गई और बसों में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।