शामली: गैंगस्टर फिरोज खान से जुड़े सोशल मीडिया वीडियो प्रकरण में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मामला दर्ज किया है। झिंझाना थाना पुलिस ने फिरोज खान, उसकी बहन और एक अन्य व्यक्ति समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों से अभद्रता और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, झिंझाना क्षेत्र के मोहल्ला पठानान निवासी गैंगस्टर फिरोज खान की करीब 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को 25 दिसंबर को प्रशासन ने कुर्क किया था। इस कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिरोज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उसने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया था।
इसके अगले ही दिन एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ने पुलिस पर वीडियो हटवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि यह महिला फिरोज खान की बहन है। दोनों वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की।
झिंझाना थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार, गैंगस्टर एक्ट में वांछित फिरोज खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन द्वारा की गई संपत्ति कुर्की की कार्रवाई का विरोध किया और लोक सेवकों को डराने-धमकाने का प्रयास किया। पुलिस का आरोप है कि उसने अधिकारियों को उनके वैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन से रोकने के उद्देश्य से आत्महत्या जैसी धमकियां भी दीं।
मामले में शोबी निवासी टपराना पर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने और वीडियो को फेसबुक पर वायरल करने का आरोप लगाया गया है। वहीं, उमर खान निवासी मेरठ-करनाल रोड, रज्जाकनगर का नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है।
खुद को बताया ‘हाउस अरेस्ट’, दूसरा वीडियो भी वायरल
इसी बीच शुक्रवार को फिरोज खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में वह एक हाथ में लोहे की जंजीर पकड़े हुए खुद को कमरे में बंद करता नजर आ रहा है। उसने दावा किया कि उस पर वीडियो हटाने का दबाव बनाया जा रहा है और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं।
फिरोज खान ने वीडियो में कहा कि वह कथित तौर पर खुद को “हाउस अरेस्ट” कर रहा है और हर आधे घंटे में लाइव आकर अपनी स्थिति बताएगा। उसने यह भी कहा कि न्याय मिलने तक या मौत तक यह जंजीर उसके हाथ में रहेगी।