शामली: यमुना पुल क्षेत्र में वाहनों से अवैध रूप से धन वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। हरियाणा सीमा के नजदीक कुछ युवक पुल के पास अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं और गुजरने वाले वाहनों को रोककर खुद को ‘नगर पंचायत’ से जुड़ा बताकर रुपये वसूल रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि झोपड़ी के पास खड़े युवक सड़क पर आने वाले वाहनों को रोकते हैं और पैसे लेने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने देते हैं। वीडियो एक ट्रक चालक द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है, जिसमें वसूली से इनकार करने पर युवकों द्वारा अभद्र व्यवहार और धमकी देने की बात भी सामने आई है। यह गतिविधि न केवल गैरकानूनी है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े करती है।

घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी निधि भारद्वाज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इन युवकों का जिला पंचायत से कोई संबंध नहीं है। ये लोग यमुना पुल के पास बनी अस्थायी झोपड़ी से ही अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। आरोप है कि वाहन चालकों को डराने के लिए डंडों से वाहन के शीशों और बोनट पर प्रहार किया जाता है और भ्रम फैलाकर ‘नगर पंचायत’ के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले में जिला पंचायत की कोई भूमिका नहीं है।