शामली जनपद के जलालाबाद कसबे में गंगोह मार्ग स्थित रेलवे फाटक संख्या-109 (शामली-टपरी सेक्शन) पर रेलवे द्वारा बन रहे अंडरपास के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कई गांवों के लोग फाटक पर एकत्र हुए और धरना देकर निर्माण कार्य रोकवा दिया।
ग्रामीणों ने अंडरपास के बजाय रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की मांग करते हुए रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। धरने का नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ता ठाकुर जयपाल सिंह, ठाकुर सोमबीर सिंह और संजीव राणा के साथ-साथ सपा के ठाकुर शेर सिंह राणा ने किया। जलालाबाद चेयरमैन जहीर मलिक, विहिप जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप पुंडीर और भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रेश राणा भी मौके पर मौजूद रहे।
धरने की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी शामली और थानाभवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद रेलवे के सहायक मंडल अभियंता आलोक कुमार, संजय शर्मा और संजय कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की।
रेलवे अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अंडरपास निर्माण कार्य को एक सप्ताह के लिए रोका जाएगा। इसके बाद ग्रामीण धरने से हट गए। तत्पश्चात नगर पंचायत कार्यालय में रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और चेयरमैन जहीर मलिक के साथ बैठक हुई, जिसमें स्थायी समाधान पर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अंडरपास निर्माण से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेगा और ग्रामीणों की मांग रखेगा। रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय शर्मा ने बताया कि यदि इस दौरान उच्च स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो आठ दिन बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जा सकता है।